Breaking News

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का हुआ आयोजन जिला कलक्टर ने बच्चों को पिलाई कृमि नाशक दवाई

टोडारायसिंह रिपोर्टर उमाशंकर शर्मा

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का हुआ आयोजन

जिला कलक्टर ने बच्चों को पिलाई कृमि नाशक दवाई

टोडारायसिंह, 10 अगस्त। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकडी में किया गया। जिला कलक्टर श्वेता चौहान द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं बच्चों को स्वयं दवा खिलाकर शुभारम्भ किया गया। इसमे शनिवार 10 अगस्त को समस्त राजकीय, प्राइवेट, मदरसा, ट्रेनिंग सेन्टर, एवं टेक्निकल कॉलेज में एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को अल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाएगी।

जिला कलक्टर चौहान द्वारा बच्चों को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए अल्बेंडाजोल टेबलेट शत् प्रतिशत् खाने के लिए प्रेरित किया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुज कुमार पिंगोलिया द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बारे में जानकारी दी गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्यामू रस्तोगी ने बताया कि केकडी जिले में 2 लाख 25 हजार बच्चों को अल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। शनिवार को अनुपस्थित रहे बच्चों को 17 अगस्त को अल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन एवं प्रबंधन ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कालूराम सहित अन्य अध्यापकों व चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया।

Check Also

कडीला में बीज उपचार अभियान के अंर्तगत किसान सभा का आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor कडीला में बीज उपचार अभियान के अंर्तगत …