Breaking News

हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर सती माता मेले का हुआ आयोजन

टोडारायसिंह रिपोर्टर उमाशंकर शर्मा

हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर सती माता मेले का हुआ आयोजन

टोडारायसिंह (केकड़ी)।

कस्बे में हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर माली समाज अजमेरा परिवार की सती माता श्री मौली माताजी के वार्षिक मेले का आयोजन किया गया।

जिसमें जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी की धर्मपत्नी राधा देवी ने शिरकत की। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष भरत लाल सैनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संत कुमार जैन, अजमेरा माली समाज अध्यक्ष रमेश चंद्र अजमेरा, चतरा पटेल,लल्लू दग्धी सहित अजमेरा परिवार के सैकड़ो महिलाएं, पुरुष उपस्थित रहे।

Check Also

वार्ड 35 में पार्षद नेहा विजय की सराहनीय पहल, अंधेरे से दिलाई राहत – जनता ने की प्रशंसा

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor वार्ड 35 में पार्षद नेहा विजय की सराहनीय …