Breaking News

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान,जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ रैली को किया रवाना

रिपोर्ट उमाशंकर शर्मा

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान,जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ रैली को किया रवाना

केकड़ी ,29 जून।

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान रविवार 30 जून से आयोजित होगा । इसके उपलक्ष में जिला कलक्टर श्वेता चौहान की अध्यक्षता में विशाल पल्स पोलियों जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रेली का शुभारम्भ जिला कलक्टर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया । कलेक्ट्रेट परिसर से रैली को रवाना किया गया । मॉडल नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा रैली का आयोजन किया गया। रैली कलेक्टर प्रांगण से प्रारम्भ होकर तीन बत्ती चौराहा, मैन बाजार, सरसरी गैट, बस स्टैण्ड होते हुए जिला कलेक्ट्रेट प्रांगण में समाप्त हुई । जिला कलेक्टर ने रैली में शामिल सभी नर्सिंग विद्यार्थियों को शत प्रतिशत बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने हेतु प्रेरित किया।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुज पिंगोलिया ने बताया कि जिला केकड़ी की कुल जनसंख्या 6 लाख 88 हजार 739 है। जिसमे से 0 से 5 साल के बच्चे 68 हजार 874 है। जिले में पोलियों की वैक्सीन खुराक पिलाने का लक्ष्य 68 हजार 874 रखा गया है । जिला केकड़ी में 712 बूथ बनाये गये हैं । जिसमें कुल मानय संसाधन 2675 पोलियो खुराक पिलाने में सहयोग करेंगे। जिला केकड़ी में 17 ट्रांजिट टीम ,11 मोबाइल टीम, 511 आशा सहयोगिनियां व 181 सुपरवाइजर सहयोग करेंगे।
जिला कार्यकम अधिकारी श्यामू रस्तोगी द्वारा बताया गया कि पल्स पोलियों अभियान की मॉनिटरिंग डब्ल्यू एच ओ व जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा की जायेगी इसलिये समस्त वैक्सीनेटर सावधानी पूर्वक पोलियो की खुराक पिलाये जिससे कोई घर और बच्चा पोलियो खुराक पीने से वंचित नहीं रहे।
रैली में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी केकड़ी डॉ अनुज पिंगोलिया ,उप मुख्य विकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी केकड़ी डॉ सीमा नरवरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्यामू रस्तोगी, नर्सिंग ट्यूटर शक्ति उपाध्याय, आदि शामिल हुए ।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …