Breaking News

जलदाय विभाग के अधिकारी फील्ड में जाकर कर रहे है पेयजल समस्या का समाधान

जलदाय विभाग के अधिकारी फील्ड में जाकर कर रहे है पेयजल समस्या का समाधान
टोंक, 2 जून। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा के निर्देश पर जलदाय विभाग के अधिकारी फील्ड में जाकर पेयजल समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास कर रहे है। जिला कलेक्टर ने कहा है कि पेयजल की पर्याप्त सप्लाई, अंतिम छोर पर पानी का पहुंचना, अवैध नल कनेक्शन, लीकेज, खराब हैंडपंप आदि से संबंधित शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित हो।
ग्राम पंचायत धुवांकला के गांव हाड़ौती में मुख्य पेयजल पाइप लाइन ग्राम इकबालगंज से होते हुए जा रही है। जिसमे अवैध कनेक्शन कर लिये जाने के कारण ग्राम में पेयजल कम दबाव से पहुंच रहा था। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खंड टोंक के अधिशाषी अभियंता प्रकाश चंद्र मीणा ने बताया कि अवैध कनेक्शन काटने के लिए संवेदक के निर्देशित किया गया है, ताकि पेयजल व्यवस्था में शीघ्र सुधार लाया जा सके। साथ ही, गांव में जल जीवन मिशन के तहत 49 घरों में नल कनेक्शन का कार्य पूर्ण कर दिया गया है तथा 25 घरों के नल कनेक्शन का कार्य किया जाना शेष है। इसी तरह ग्राम फारूकाबाद में भी अवैध कनेक्शन के कारण पेयजल समस्या होती है। विभाग द्वारा पूर्व में भी अवैध कनेक्शन हटाये गए थे परंतु ग्रामीणों द्वारा बार-बार अवैध कनेक्शन कर लिये जाते है। जल जीवन मिशन के तहत 117 घरों में नल कनेक्शन किये जाने है। जिसमें से 58 घरों में नल कनेक्शन किये जा चुके है।
ग्राम गुंसी में पीने के पानी की समस्या को लेकर पीएचईडी विभाग निवाई के सहायक अभियंता ने बताया कि ग्राम गुंसी में स्थानीय कुओं व विभागीय हैंडपंप से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। विगत 30 मई को हैंडपंप में मरम्मत का कार्य किया गया था। हैंडपंप क्रियाशील है। सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा नवीन हैंडपंप और पुराने कुएं की गहराई कराने की मांग की जा रही है।
पीएचईडी विभाग के अधिशाषी अभियंता खंड टोंक ने बताया कि देवली शहर के वार्ड नंबर 4 कीर मोहल्ले में पूर्व में नलों से गंदे पानी आने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें कुछ स्थानों पर पाइप लाइन लिकेज पाए गए थे जिसमे दुरस्त करवाया गया। साथ ही, स्थानीय स्त्रोत देवपुरा में ओपन वेल में अधिक बजरी आने के कारण जल स्तर कम होने से इस वार्ड में पेयजल समस्या उत्पन्न हो गई थी। इस कारण अस्थायी रूप से टैंकरों द्वारा पेयजल सप्लाई की गई। वर्तमान में देवपुरा के पास स्थित दूसरा ओपन वेल चालू कर दिया गया तथा पाइप लाइनों से हो रहे लिकेज भी दुरस्त कर दिये गए है। 24 घंटे के अंतराल में 45 मिनट स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। अब यहां टैंकरों की आवश्यकता नहीं है।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …