Breaking News

लोकतंत्र ने मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग करने का अमूल्य उपहार दिया है- डॉ. सौम्या झा

लोकतंत्र ने मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग करने का अमूल्य उपहार दिया है- डॉ. सौम्या झा
स्वीप गतिविधियों के तहत ई-रिक्शा रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
टोंक, 22 मार्च। लोकसभा आम चुनाव-2024 एवं मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के मध्यनजर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से नेहरू पार्क तक मतदाता जागरूकता ई-रिक्शा रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. सौम्या झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ई-रिक्शा रैली कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने रैली में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यालय एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं समेत ई-रिक्शा चालकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि देश के लोकतंत्र ने आपको अपने मताधिकार के प्रयोग करने का अमूल्य उपहार दिया है। सभी मतदाता आगामी 26 अप्रैल को आयोजित होने वाले मतदान के महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के लोकतंत्र को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि देश के मतदाता का एक-एक वोट अमूल्य है। आपके द्वारा मतदान करने से ही सरकार बनती है।

मतदाता जागरूकता ई-रिक्शा रैली में सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप, प्रतिष्ठा पिलानिया, सहायक कलेक्टर अनिता कुमारी खटीक, उपखंड अधिकारी राहुल सैनी, पीआरओ अपूर्व शर्मा, जनसम्पर्क कर्मी रिजवान अनीस, विकास अधिकारी सविता राठौड, नायब तहसीलदार निर्भय शर्मा, सीडीईओ पन्नालाल बैरवा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बैरवा, सीडीपीओ संगीता दीपक, जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर राजूलाल शर्मा, महिला पर्यवेक्षक शगुफ्ता खान, व्याख्याता शकीला नकवी, बाकिर हुसैन, स्काउट गाइड के गिरिराज गर्ग समेत अन्य अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद थे।

Check Also

ई – नीलामी से पूर्व भूखण्डों की करवाई साफ सफाई, हटवाया अतिक्रमण, एडवोकेट ने पालिका की कार्यशैली पर उठाए सवाल…

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor ई – नीलामी से पूर्व भूखण्डों की …