मुख्यमंत्री अगर मालपुरा को जिला बनाते हैं तो भाजपा पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा – बड़गुर्जर
मालपुरा (टोंक) – भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा के एक प्रदेश स्तरीय कदावर नेता महावीर बड़गुर्जर जो लगातार मालपुरा को जिला बनाने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन भी कर रहे है। बड़गुर्जर ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर अवगत करवाया है कि अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आचार संहिता से पहले मेरी मातृभूमि मालपुरा को जिला बनाने का गजट नोटिफिकेशन जारी करते हैं तो मैं भारतीय जनता पार्टी के सभी पदों सहित पार्टी सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा और कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लूंगा। जिला बनाने के बाद जिसे भी आप मालपुरा टोड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित करते हैं, उसको जिताने के लिए मैं मेरी पूरी टीम के साथ तन, मन, धन से सहयोग करूँगा। आपको बता दे कि बड़गुर्जर भाजपा एससी मोर्चा में प्रदेश स्तरीय नेता है । बड़गुर्जर भाजपा में प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी एस. सी. मोर्चा राजस्थान, जिलाध्यक्ष भाजपा एस.सी. मोर्चा टोंक, मनोनीत पार्षद नगर पालिका मालपुरा सहित अन्य पार्टी पदों का दायित्व निभा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले लगभग 06 महीनों से मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर आमजनता द्वारा जनसंघर्ष किया जा रहा है। मालपुरावासियों का कहना है कि अगर गहलोत सरकार मालपुरा को जिला बनाने की घोषणा करती है तो अबकी बार कांग्रेस पार्टी की जीत पक्की है। मुख्यमंत्री मालपुरा को जिला घोषित करके मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र में पिछले 30 सालों से हार का सामना कर रही कांग्रेस पार्टी के सूखे को खत्म कर एक नया इतिहास रच सकते हैं।