पुलिस ने किया घासीलाल चौधरी को गिरफ्तार, बाद में किया रिहा
डीजे बजाने को लेकर उपजा विवाद, समर्थक और पुलिस में हुई झड़प।
मालपुरा (टोंक) – मालपुरा शहर में आज 18 जून रविवार को रैली के दौरान डीजे बजाने को लेकर पुलिस और कोंग्रेस पीसीसी सदस्य घासीलाल चौधरी के समर्थकों में हुई झड़प के बाद पुलिस ने पांच लोगों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया। पूरा घटनाक्रम यह है कि आज 18 जून रविवार को मालपुरा में घाटी रोड पर स्थित नसियां बालाजी मंदिर में समाजसेवी घासीलाल चौधरी का आमजन से जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होना था। कार्यक्रम की शुरूआत गाड़ियों के काफिले के साथ वीर सावरकर सर्किल से हुई। रैली के दौरान जब बिना अनुमति के डीजे बजाने की सूचना पुलिस को मिली तो मालपुरा थानाधिकारी भूराराम खिलेरी मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा डीजे को जप्त करने की कार्यवाही करने के दौरान पुलिस और घासीलाल चौधरी के समर्थकों में कहासुनी के बाद झड़प हो गई।
पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया। वहीं घासीलाल चौधरी को जब पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश की तो समर्थक भड़क गए। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने चौधरी को गिरफ्तार किया। चौधरी की गिरफ्तारी के बाद समर्थक बड़ी संख्या में मालपुरा पुलिस थाने के बाहर जमा होकर नारेबाजी करने लगे। बाद में पुलिस ने घासीलाल चौधरी को रिहा भी कर दिया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी महिपाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, सीओ सुशील मान, थानाधिकारी भूराराम खिलेरी, तहसीलदार सहदेव मंडा उपस्थित रहे।
वही चौधरी के समर्थकों ने विधायक कन्हैया लाल चौधरी पर आरोप लगाया कि इस सब घटनाक्रम के पीछे विधायक का हाथ है। विधायक के कहने पर ही यह सब किया गया है। घासीलाल चौधरी के समर्थकों ने विधायक कन्हैया लाल चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विधायक का पुतला भी फूंका। वही इस सारे घटनाक्रम के बाद समर्थकों द्वारा घासीलाल चौधरी का कस्बे में गाड़ियों के काफिले के साथ जोरदार जुलूस निकाला।
जुलूस के बाद जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में आमजन उपस्थित रहा। सभा के दौरान आमजन को सम्बोधित करते हुए घासीलाल चौधरी ने कहा कि अगर सच्चाई और मालपुरा के विकास के लिए मुझे गोली भी खानी पड़ी तो मैं खाऊंगा।
मेरे क्षेत्र की युवा शक्ति अब जाग चुकी हैं। वक्त आने पर विधानसभा चुनाव में विकास के नाम पर वोट हड़पने वालों को सबक सिखाएगी