Chief Editor
सीईओ ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली
टोंक, 14 जून। जिले में आयोजित लंपी रोग आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) देशलदान ने पशुपालन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। सीईओ ने जिले में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक कुमार पांडेय को योजना से संबंधित लाभार्थियों के आमंत्रण, आवागमन, अल्पाहार एवं भोजन आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद के अधिशासी अधिकारी राकेश शर्मा को कार्यक्रम स्थल पर सफाई, साज-सज्जा, मोबाइल टॉयलेट आदि की व्यवस्था करने को लेकर निर्देशित किया। बैठक में जिला रसद विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, कृषि विभाग समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News