चंद घंटों में पुलिस ने किया नकबजनी की वारदात का खुलासा, एक गिरफ्तार चोरी का माल जप्त
मालपुरा (टोंक) – पचेवर पुलिस ने थानाधिकारी राजमल कुमावत के नेतृत्व में नकबजनी का त्वरित खुलाशा करते हुऐ आरोपी महिला का पता लगा कर चन्द घंटों में गिरफ्तार कर माल बरामद किया। थानाधिकारी राजमल कुमावत ने बताया की प्रार्थी बद्री जाट पुत्र सबलराम जाट निवासी तुन्देडा द्वारा रिपोर्ट पेश की कि अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 10 जून 2023 की रात्रि में मकान में प्रवेश कर कमरे का ताला तोडकर बक्से में रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये। मामला दर्ज होने पर टीम का गठन कर तलाश पर सदिग्ध पर आरोपिया ममता उर्फ ममती पत्नि कालु पुत्री जगदीश जाट निवासी धांधोली थाना जिला जयपुर ग्रामीण हाल ग्राम तुन्देडा को डिटने कर पूछताछ करने पर प्रकरण की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पूछताछ पर बताया कि पड़ोसी बद्री जाट की पत्नि जागरण में गई हुई थी। दिनांक 10.06.2023 की मध्य रात्रि में बद्री जाट के मकान में प्रवेश कर मकान का ताला तोडकर बक्से में रखे बद्री जाट की पत्नि सुरता के सोने चांदी के जेवरात का चुरा कर अपने मकान में ले जाकर छुपा दिये। बाद अनुसंधान मुल्जिमा ममता उर्फ ममती को धारा 457, 380 भादस में गिरफतार कर मुल्जिमा के कब्जे से परिवादी की पत्नि सुरता के एक सोने का भंवरकिया, तीन जोडी पायजेब चांदी की एक चुटकी चांदी की बरामद गई।