Breaking News

विश्व पर्यावरण दिवस पर नेहरू युवा केंद्र ने कार्यक्रम आयोजित किया

विश्व पर्यावरण दिवस पर नेहरू युवा केंद्र ने कार्यक्रम आयोजित किया
टोंक, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार एवं विश्वविद्यालय की प्रभारी ब्रह्मकुमारी अपर्णा (दीदी) ने पेड़-पौधों, पर्यावरण एवं जल संरक्षण के बारे में कहा कि हम प्रकृति का दोहन एवं शोषण नहीं कर इसे प्रदूषित होने से बचाएं। उन्होंने कहा कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम आने वाली पीढ़ी को पेड़-पौधों एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में प्रेरित करें। इस अवसर पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक केके मंगल, बाल अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नवल खान, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रभारी देवेंद्र जोशी, नेहरू युवा केंद्र के तुलसीराम मीना सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Check Also

केकड़ी रोड पर अवैध बजरी स्टॉक का जाल, खुलेआम चल रहा कारोबार ?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor केकड़ी रोड पर अवैध बजरी स्टॉक का जाल, …