Breaking News

कृषि आदान विक्रेता उच्च गुणवत्ता का खाद बीज ही विक्रय करें- केके मंगल

खरीफ मौसम पूर्व सघन गुण नियंत्रण अभियान कल से। कृषि विभाग के निरीक्षकों द्वारा लिए जाएंगे खाद बीज के सैंपल। एक माह तक चलेगा अभियान।

कृषि आदान विक्रेता उच्च गुणवत्ता का खाद बीज ही विक्रय करें- केके मंगल

अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने के दिए निर्देश।

टोंक 4 जून। किसानों को उच्च गुणवत्ता का कृषि आदान उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर खरीफ मौसम पूर्व गुण नियंत्रण अभियान संचालित किया जाएगा जिसके तहत 5 जून से 7 जुलाई तक कृषि आदान प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जाएगा एवं खाद बीज एवं दवाओं के सैंपल लिये जायेगे। कृषि विभाग के संयुक्त केके मंगल ने बताया कृषि आदान विक्रेता किसानों को उच्च गुणवत्ता का बीज,उर्वरक एवं कीटनाशी उपलब्ध कराएं ताकि किसानों के साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं हो एवं उन्हें उच्च गुणवत्ता का आदान उपलब्ध होने से उत्पादन में बढ़ोतरी हो। किसी भी विक्रेता द्वारा अवधि पार क्षतिग्रस्त एवं अमानक बीज उर्वरक व पौध संरक्षण रसायन विक्रय परिसर पर रखना एवं बेचना दंडनीय अपराध है यदि किसी विक्रेता के पास अवधि पार एवं क्षति ग्रस्त तथा अमानक आदान पाया जाता है तो संबंधित निरीक्षक नियमानुसार कार्रवाई करें। कई बार विक्रेता आदान की पैकिंग पर छपे मूल्य सहित अन्य सूचनाओं को परिवर्तित कर देते हैं अथवा पैकिंग पर स्टीकर आदि लगाकर मूल्य आदि परिवर्तित कर देते हैं तो इस ओर गंभीरता से ध्यान दिया जाकर आवश्यक कार्रवाई करे। मंगल ने सभी आदान निरीक्षकों को भी निर्देशित किया कि वे विक्रेता के प्रतिष्ठान पर निरीक्षण के दौरान वैद्य अनुज्ञा पत्र,गौदाम अनुज्ञा पत्र में शामिल होने,विक्रय परिसर पर मूल्य सूची एवं स्टॉक की स्थिति प्रदर्शित करने, स्टॉक रजिस्टर निर्धारित प्रपत्र में संधारित एवं अनुज्ञा पत्र प्रमाणित की जांच करने, स्टॉक रजिस्टर नवीनतम तिथि तक संधारित करने, स्टॉक रजिस्टर का बैलेंस परिसर में उपलब्ध बैलेंस से मेल खाने, आदान विक्रय बिल की निर्धारित प्रपत्र में संधारित करने, आदान के अतिरिक्त अन्य निर्माताओं के उत्पाद उपलब्ध नहीं होने चाहिए। आदान विक्रेताओं के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर निरीक्षको को प्रदत्त शक्तियों के तहत बिक्री पर रोक जब्ती या अनुज्ञापन अधिकारी को लाइसेंस निलंबन या निरस्तीकरण जैसी ठोस कार्रवाई जाये। जिले में वर्तमान में 16 निरीक्षको के पद सजिृत है जिनमे 4 पद रिक्त है एवं 12 निरीक्षक कार्यरत है। जिले में बीज,उर्वरक एवं कीटनाशी के निरीक्षक के के मंगल संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार,दिनेश कुमार बैरवा परियोजना निदेशक आत्मा एवं उपनिदेशक कृषि, कजोड़ मल गुर्जर कृषि अधिकारी सामान्य, श्योजी राम यादव कृषि अधिकारी मिशन, रामपाल शर्मा सहायक निदेशक कृषि, रिपुदमन सिंह राजावत कृषि अधिकारी फसल, नंदराम मीणा कृषि अधिकारी पौध संरक्षण, डॉ मुकेश कुमार जाट कृषि अधिकारी प्रशिक्षण, प्रमोद कुमार यादव सहायक निदेशक कृषि बाबूलाल यादव सहायक निदेशक, कौशल किशोर सोमानी कृषि अधिकारी पौध संरक्षण, प्रकाश सिंह यादव कृषि अधिकारी फसल,कार्यरत है।

Check Also

ई – नीलामी से पूर्व भूखण्डों की करवाई साफ सफाई, हटवाया अतिक्रमण, एडवोकेट ने पालिका की कार्यशैली पर उठाए सवाल…

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor ई – नीलामी से पूर्व भूखण्डों की …