Breaking News

आज यहां लगेंगे महंगाई राहत कैंप

आज यहां लगेंगे महंगाई राहत कैंप
टोंक –  जिले में महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार 23 मई को जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में शिविर लगाये जाएंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीना ने बताया कि उपखंड टोंक के ग्राम छान के राजीव गांधी सेवा केंद्र में, उपखंड उनियारा के ग्राम खेलनिया के राजीव गांधी सेवा केंद्र में, उपखंड देवली के ग्राम आवां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एवं ग्राम ख्वासपुरा के राजीव गांधी सेवा केंद्र में महंगाई राहत कैंप लगाये जाएंगे। इसी प्रकार उपखंड निवाई के ग्राम डांगरथल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, उपखंड टोडारायसिंह के ग्राम इन्दोकिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, उपखंड मालपुरा के ग्राम झाड़ली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तथा उपखंड पीपलू के ग्राम कठमाणा के राजीव गांधी सेवा केंद्र में महंगाई राहत शिविर आयोजित होंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि टोंक जिले के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 26, 27 व 28 के लिए बग्गी खाना ताल कटोरा में, उपखंड देवली के शहरी क्षेत्र में वार्ड 3 के लिए सामुदायिक भवन हरिजन मोहल्ला देवली में शिविर आयोजित होगा। एडीएम ने बताया कि उनियारा के वार्ड 9 के लिए बैरवा मोहल्ला सामुदायिक भवन में, निवाई के वार्ड 17 व 18 के लिए अम्बेडकर सामुदायिक भवन में, उपखंड मालपुरा के वार्ड 17 व 18 के लिए कार्यालय नगर पालिका भवन मालपुरा में एवं टोडारायसिंह के वार्ड 11 के लिए अंबेडकर भवन टोडारायसिंह में महंगाई राहत एवं प्रशासन शहरों के संग शिविर आयोजित होंगे।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …