अविकानगर के दक्षिण क्षेत्रीय केंद्र मन्नावानुर, तमिलनाडु मे इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट कमेटी द्वारा क्षेत्रीय का मूल्यांकन व एमओयू किया गया।
मालपुरा (टोंक) – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान,अविकानगर के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर एवं डॉ एस. के. गर्ग कुलपति राजस्थान वेटरनरी यूनिवर्सिटी, बीकानेर द्वारा पहले से हुए एमओयू क़ो 5 साल के लिए अविकानगर संस्थान के दक्षिण क्षेत्रीय केंद्र मन्नवनूर राज्य तमिलनाडु मे संस्थान की इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट कमेटी द्वारा दिनांक 15 मई, 2023 को बढ़ाया गया।
जिससे अविकानगर संस्थान मे बीकानेर वेटरनरी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट क़ो अविकनगर संस्थान एवं उसके क्षेत्रीय केंद्र पर भेड़-बकरी व खरगोश पालन की तकनीकी को एमएससी ओर पीएचडी के स्टूडेंट के शोध कार्य के लिए आदान-प्रदान हो सके। दक्षिण क्षेत्रीय केंद्र, मन्नवनूर मे इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट कमेटी द्वारा क्षेत्रीय केंद्र की रिसर्च एवं किसानों के लिए किए जा रहे कार्यों का मूल्यांकन कमेटी द्वारा किया जा रहा है।
मूल्यांकन कमेटी में संस्थान के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर, बीकानेर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ एसके गर्ग, संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आईबी कुमार, मुख्य फाइनेंस अधिकारी डॉ. राजकुमार, दक्षिण क्षेत्रीय केंद्र के प्रभारी डॉ मुरुगन, कैटल रिसर्च संस्थान मेरठ के निदेशक डॉ उमेश सिंह एवं संस्थान के अन्य वैज्ञानिक,अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट कमेटी द्वारा वर्तमान समय में दक्षिण भारतीय राज्यों में भेड़ बकरी और खरगोश पालन की बढ़ती हुई आबादी पर संस्थान की तकनीकी एवं उन्नत नस्ल के जानवरों का किसानों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के बारे में विस्तार से चर्चा की जा रही है। जिससे संस्थान के दक्षिणी क्षेत्रीय केंद्र को पशुपालक किसानो की जरूरत के हिसाब से तैयार किया जा सके। संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ अमरसिंह मीना ने दी जानकारी।