Breaking News

चिकित्सा विभाग द्वारा शक्ति दिवस आयोजित।

चिकित्सा विभाग द्वारा शक्ति दिवस आयोजित।

टोंक, 21 फरवरी।

एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा शक्ति दिवस आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवप्राज मीणा ने बताया कि एनीमिया मुक्त कार्यक्रम के तहत बच्चों, किशोर-किशोरियों, गर्भवती महिलाओं तथा धात्री माताओं में एनीमिया की दर को कम करने के लिए जिले में प्रत्येक मंगलवार को शक्ति दिवस मनाया जाता है। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस अग्रवाल ने बताया कि पीएचसी, सीएचसी, उप स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनवाडी केंद्रों पर यह शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य समुदाय व लाभार्थियों में एनीमिया नियंत्रण के लिए स्क्रीनिंग, हिमोग्लोबीन की जांच, उपचार तथा एनीमिया के प्रति जागरुकता बढ़ाना है।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …