Breaking News

झगड़ा करने के मामले में तीन गिरफ्तार, एक जेसीबी मशनी जप्त

झगड़ा करने के मामले में तीन गिरफ्तार, एक जेसीबी मशनी जप्त।
मालपुरा (टोंक)-
मालपुरा पुलिस ने झगड़ा करने के मामले में 3 जनों को गिरफ्तार कर एक जेसीबी मशीन को जब्त करने की कार्यवाही की है। उल्लेखनीय है कि टोडारायसिंह उपखण्ड के गांव बनका खेड़ा में दो पक्षों में हुए झगड़े के दौरान एक पक्ष के लोंगो द्वारा एक दिव्यांग व्यक्ति व उसके परिवार जनों के साथ बेरहमी तरीके से मारपीट कर दिव्यांग पर जेसीबी मशीन से जान लेवा हमला करने की कोशिश की गई थी। उक्त घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मालपुरा पुलिस थाने के एसआई रामनारायण गुर्जर ने बताया कि हेमराज पुरी पुत्र अमर पुरी जाति गुसाई उम्र 58 वर्ष निवासी बनका खेडा की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए गोपाल उर्फ गजराज सिंह पुत्र जगदीश चौहान जाति पूर्विया उम्र 40 वर्ष निवासी बनका खेडा, दशरथ सिंह पुत्र नन्दा जाति पूर्विया उम्र 38 वर्ष निवासी बनका खेडा, अशोक पुत्र बैनाथ जाति पूर्विया उम्र 28 वर्ष निवासी बनका खेडा को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही मारपीट में उपयोग लिए गए लकड़ी डंडों सहित एक जेसीबी मशीन को भी जप्त किया गया है।

Check Also

पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला प्रबंधन समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला …