Breaking News

फसल खराबे की सूचना 72 घंटे में देना जरूरी।

फसल खराबे की सूचना 72 घंटे में देना जरूरी।

टोंक –

जिले में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका बनी हुई है। जिन ऋणी व गैर ऋणी किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल का बीमा लिया हुआ है, वे 72 घंटे के अंदर जिले की संसूचित बीमा कंपनी एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लि. के टोल फ्री नम्बर 18002660700 या फसल बीमा व्हाट्सएप नंबर 7304524888 पर अपने फसल खराबे की जानकारी दे सकते हैं।
कृषि विस्तार (जिला परिषद) के संयुक्त निदेशक केके मंगल ने बताया कि किसान यथा सम्भव खराबे की सूचना टोल फ्री नम्बर/मोबाइल ऐप पर देना सुनिश्चित करें। यदि किसी तकनीकी कारण से मोबाइल ऐप पर शिकायत दर्ज नहीं हो पा रही है, तो लिखित में फसल खराबे की सूचना जिले की संसूचित बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों (जिला एवं ब्लॉक), कृषि विभाग के कार्मिकों (जिला एवं ब्लॉक) एवं संबंधित बैंक में जाकर भी 72 घंटे के अन्दर वांछित दस्तावेज सहित प्रस्तुत करनी होगी। जिन किसानों ने सफलतापूर्वक फसल खराबे की सूचना टोल फ्री नंबर पर दर्ज की है। उन्हें लिखित में शिकायत प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है, वे अपना टोकन नंबर सुरक्षित रखें।

Check Also

तीन दिवसीय “पोषण भी पढ़ाई भी” कार्यक्रम प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor टोडारायसिंह रिपोर्ट उमाशंकर शर्मा तीन दिवसीय “पोषण …