Breaking News

डेंचवास विद्यालय में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन।

डेंचवास विद्यालय में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन।

मालपुरा (टोंक) –

उपखण्ड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डेंचवास में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अवधेश शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि दयाल दास स्वामी, peeo चैनपुरा भगवान सहाय गुप्ता, ग्रामवासी नाथू जाट, लादू , महावीर सिंह, सुरेश बैरवा, एसएमसी अध्यक्ष नारायण गुर्जर और विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।

मुख्य अतिथि अवधेश शर्मा ने विद्यालय में 2 लाख रूपए के काम की घोषणा की। जिसका ग्रामवासियों ने आभार जताया।

Check Also

राज्य सरकार की वर्षगांठ के तहत रन फॉर विकसित राजस्थान का हुआ आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार की वर्षगांठ के तहत रन …