
Chief Editor
राज उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत आयोजित हो रही है कौशल प्रादर्श प्रतियोगिता।
24 जनवरी मालपुरा।
राज उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत Beauty and wellness और Electrical hardware स्ट्रीम के अंतर्गत कौशल प्रादर्श प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23से 25जनवरी के मध्य आयोजित हो रहा है।
इसमें दोनो ही स्ट्रीम के छात्र और छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं ,चार्ट और मॉडल निर्माण आदि में भाग लिया जा रहा है।
व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी व्याख्याता कानाराम जाट ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षक दीपक शर्मा इंजीनियर,और शालू गौतम के निर्देशन में ये प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है।विद्यालय स्तर पर दोनो ही स्ट्रीम के चयनित प्रतिभागी दिनांक 30 जनवरी से 2 फरवरी को जिला स्तर पर आयोजित होने वाली कौशल सेमिनार में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।