सिद्ध रुद्राक्ष माला का निःशुल्क किया गया वितरण।
मालपुरा (टोंक) –
आज 22 जनवरी रविवार को मालपुरा कस्बे में नवीन मंडी में स्थित केदारनाथ मंदिर में सिद्ध रुद्राक्ष माला का निःशुल्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों लोगों को माला का निःशुल्क वितरण किया गया। कल रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में स्वामी शिवानंद महाराज, रामशरण महाराज राहोली, सन्त मोतीगिरी के प्रतिनिधि ज्योतिगीरि महाराज, योगानन्द महाराज राजपुरा के सानिध्य में सिद्ध रुद्राक्ष माला का निःशुल्क वितरण किया गया।
कार्यक्रम में संत स्वामी शिवानंद महाराज ने कहा कि सनातन धर्म में वसुधैव कुटुम्बकम की भावना सदियों से चली आ रही हैं। इस पृथ्वी पर रहने वाला प्रत्येक जीव जंतु ओर मानव हमारा परिवार है। भारतीय सनातन संस्कृति को मिटाने के लिए कितने ही प्रयास किए गए और संस्कृति को आघात पहुंचाने के लिए कितने ही आक्रमण किए गए। लेकिन हमारी भारतीय संस्कृति और हमारी आस्था इतनी मजबूत थी कि इस पर खरोंच तक नहीं आ सकी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि सनातन धर्म हमारी संस्कृति का परिचायक है। माता पिता को अपने बच्चों को मंदिरों में जाने की व भारतीय संस्कृति के अनुसार जीवन यापन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। ताकि बच्चों की धर्म के प्रति रुचि जागृत हो और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले। उन्होंने कहा कि कस्बा मालपुरा में हर मंगलवार को महाआरती का आयोजन किया जाना चाहिए और एकजुट होकर भजन कीर्तन करना चाहिए। इस एकजुटता से धर्म की नींव मजबूत होती है।
लोग आपस में मिलते है, जिससे भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जिस भी मंदिर में महाआरती का आयोजन होगा उस मंदिर में वाद्य यंत्र स्वयं के खर्चे से उपलब्ध कराने की बात कही। कार्यक्रम की शुरुआत में राम दरबार के पूजा अर्चना कर संतों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। उसके पश्चात सनातन प्रेमियों द्वारा सन्तों का माल्यार्पण कर पूजन किया गया। भगवान महाकाल के आशीर्वाद से रूद्र कवच क्रिया के द्वारा सिद्ध रुद्राक्ष माला सैकड़ों लोगों को प्रदान की गई।
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख अवधेश शर्मा, भाजपा अध्यक्ष त्रिलोक जैन,पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र जैन विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र रावल, सेवाभारती के रमेश शर्मा, सत्यनारायण विजय, मालपुरा फाउंडेशन अध्यक्ष राकेश शर्मा, विनय जैन, नोरत बिलवाल, रामचन्द्र नामा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।