Breaking News

उपखंड टोडारायसिंह में बनास महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।

उपखंड टोडारायसिंह में बनास महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।

टोंक –
बनास महोत्सव के तहत शुक्रवार को उपखंड टोडारायसिंह में रंगारंग सांस्कृतिक सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसमें हजारों की तादाद में कस्बे और गांवों के लोगों ने भाग लिया। कस्बे में विशाल कलश यात्रा निकाली गई, जो श्यामदेवरा मंदिर से रवाना होकर ब्रह्म अखाड़ा होते हुए माणक चौक, सदर बाजार, कटला चौराहा, आजाद मार्केट, विनायक मार्केट, स्टेट बैंक चौराहा, पीपली चौराहा होते हुए हाडी रानी कुंड पहुंची।

इस दौरान राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा राजस्थानी नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य पेश किए गये। साथ ही सवाई माधोपुर से आए पर्यटन विभाग के कलाकारों ने बंदर भालू के नृत्य, आदिवासी के करतब, अलगोजों पर गीत, भंगडा नृत्य जैसे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड सहित बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपखंड स्तर का पूरा प्रशासनिक अमला जुटा रहा।

इससे पूर्व हाडी रानी कुंड की भव्य सजावट की गई। इस दौरान पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक मधुसूदन सिंह, उपखंड अधिकारी रूबी अंसार, तहसीलदार धर्मेंद्र मीणा, सीबीईओ ओमप्रकाश चोपड़ा, नायब तहसीलदार जीवन कुमार शर्मा, विकास अधिकारी हरिशचंद्र शर्मा, नोडल प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक चोपडा, नगरपालिका चेयरमेन सत्यनारायण सैनी, अधिशासी अधिकारी देवली सुरेश मीणा, विद्यालयों के शिक्षक व अन्य स्टाफ, पंचायत समिति, उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय, नगरपालिका कार्यालय कार्मिक तथा महिला एवं बाल विकास परियोजना की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में अन्य विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।

मौके पर सीआई दातार सिंह के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। इस दौरान कस्बे मेें कई जगहों पर व्यापारियों ने पुष्प वर्षा की तथा रास्ते भर में ड्रोन से पुष्प वर्षा की जाती रही।

Check Also

केकड़ी रोड पर अवैध बजरी स्टॉक का जाल, खुलेआम चल रहा कारोबार ?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor केकड़ी रोड पर अवैध बजरी स्टॉक का जाल, …