Chief Editor
एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को किया रंगे हाथों ट्रेप।
टोंक-
टोंक जिले में एसीबी की बड़ी कार्यवाही। पटवारी को रँगे हाथों किया ट्रेप। एसीबी का रिश्वतखोरी पर कार्रवाई करने का सिलसिला लगातार जारी है। एसीबी ने तीन दिनों में आज दूसरी कार्रवाई करते हुए सोहला के हलका पटवारी नारायण लाल सैन को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप किया है। एसीबी नें टोंक शहर के ताल कटोरा तिराहे पर एक निजी विद्यालय के पास की कार्रवाई। एसीबी के एएसपी राजेश आर्य ने बताया कि आरोपी पटवारी नारायण लाल सेन जमीन बटवारे व सीमा ज्ञान किये जाने के बदले परिवादी से 1लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था।
एएसपी आर्य ने बताया कि परिवादी द्वारा एसीबी को यह शिकायत एक माह महीने पहले की गई थी। जिसके सत्यापन के दौरान 50 हजार रूपए की रिश्वत दिये जाने के बाद परिवादी का काम पूरा कर किए जाने की पुष्टि हुई थी। एएसपी आर्य ने बताया कि आज एसीबी परिवादी को पटवारी नारायण सैन को 20 हजार रूपए की टोकन राशि देना तय हुआ था लेकिन परिवादी ने समझदारी दिखाते हुए सिर्फ 5 हजार रूपए की राशि ही उसे दी थी। एएसपी आर्य ने बताया कि पटवारी सेन के विरूद्ध पहले से इस आशय का परिवाद भी दर्ज था और उनकी टीम उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिये प्रयासरत थी। ऐसे में आज जैसे ही पटवारी ने रिश्वत राशि ली, उसे गिरफ्तार कर लिया गया और अग्रिम कार्रवाही जारी है।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News