Chief Editor
व्यावसायिक शिक्षा संकाय के छात्रों का दल शैक्षिक भ्रमण हेतु हुआ रवाना।
मालपुरा (टोंक)-
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा के व्यावसायिक शिक्षा संकाय के छात्र छात्राओं का दल शैक्षिक भ्रमण हेतु फागी स्टैनी मेमोरियल कॉलेज के लिए दल प्रभारी दीपक शर्मा (इंजीनियर, व्यवसायिक शिक्षक) और कमल चौधरी (विशेष शिक्षक) के नेतृत्व में रवाना हुआ।विद्यालय प्रभारी व्याख्याता दीपक गुप्ता व व्यावसायिक शिक्षा के प्रभारी व्याख्याता कानाराम जाट,व्याख्याता अरविंद टेलर ने दल को रवाना किया। फागी स्थित तकनीकी संस्थान की कार्यप्रणाली को प्रत्यक्ष देखने और समझने के उद्देश्य से दल को भेजा गया है।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News