Chief Editor
भाजपा की जनाक्रोश यात्रा 04 दिसम्बर से होगी शुरू।
मालपुरा –
प्रदेश सरकार के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पूरे प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा गांव और कस्बों को जोड़ते हुए। संयोजक संत कुमार जैन और सह संयोजक नरेंद्र कुमार जैन ने यात्रा का संपूर्ण कार्यक्रम जारी किया और बताया कि यात्रा रथ टोडारायसिंह मैं रामपुरा से 4 दिसंबर को शुभारंभ होगा और पूरे विधानसभा क्षेत्र में घूमते हुए 14 तारीख को मालपुरा शहर में समापन होगा। शुभारंभ कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री कन्हैया लाल चौधरी, प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी,प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, चेयरमैन,पार्षदगण, सरपंच सहित समस्त जनप्रतिनिधि और सैकड़ों कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहेंगे।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News