पदोन्नति पर दी शारिरीक शिक्षक को भावभीनी विदाई।
मालपुरा –
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा के शारीरिक शिक्षक भंवर नरेंद्र सिंह का कार्यालय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा अजमेर रेंज अजमेर में उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा के पद पर पदोन्नत होने पर विद्यालय के शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई एवं शुभकामनाएं।
प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने बताया कि भंवर नरेंद्र सिंह के सानिध्य में अथक प्रयासों से विगत 5 वर्षों में 200 छात्र छात्राओं का चयन राज्य एवं 10 छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में हुआ।
इस अवसर पर डॉक्टर राजकुमार वर्मा जगदीश लाल गुर्जर राजेंद्र प्रसाद शर्मा दीपक गुप्ता अरविंद टेलर सत्यनारायण शर्मा व भोमिका विजय उपस्थित रहे।