एम डी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रचा इतिहास।
मालपुरा –
एम डी पब्लिक स्कूल मालपुरा के बच्चों ने रचा एक नया इतिहास। मालपुरा के इतिहास में यह पहला अवसर है जब एक ही स्कूल से एक साथ सेकेंडरी की तीन बालिकाओं का चयन इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार के लिए हुआ है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा जारी सूची के अनुसार टोंक जिले में टॉपर रहने पर एम डी पब्लिक स्कूल की बालिकायें खुशी माहेश्वरी पुत्री राजेश माहेश्वरी, अलवीरा खान पुत्री इकबाल अली बेलिम तथा तनु जैन पुत्री लोकेश जैन का इन्दिरा प्रिय दर्शिनी पुरस्कार हेतु चयन हुआ है। इन बालिकाओं को सरकार द्वारा प्रत्येक को 75000/-रु. पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे एवं दो वर्ष के लिए 400/- रु प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी स्वीकृत की गई है।
इसी वर्ष 2022 में सीनियर सेकेंडरी की छात्रा दिशा ठागरिया का भी इन्दिरा प्रिय दर्शिनी पुरस्कार हेतु चयन हो चुका है। दिशा ठागरिया को एक लाख रुपए तथा एक स्कूटी पुरस्कार में दी जाएगी। गौरतलब है कि इसी वर्ष विज्ञान संकाय में तहसील के सभी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों (आरबीएससी बोर्ड) में एम डी पब्लिक स्कूल मालपुरा अग्रणी रहा है।