अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत।
मालपुरा –
मालपुरा-टोडा स्टेट हाईवे पर देर रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि मालपुरा थाना क्षेत्र के जनकपुरा के पास हादसा हुआ है। मृतक मनोज पुत्र रामपाल बेनीवाल ग्राम पंवालिया निवासी है। युवक मालपुरा से अपने गाँव जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक कृषि व मजदूरी का कार्य करता था। हादसे की सूचना मिलते ही मालपुरा पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए मालपुरा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाया गया। तथा घटना की सूचना परिजनों को दी गई। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।