छात्राओं को की गई निःशुल्क साइकिल वितरित।
मलिकपुर-
आज दिनांक 13 दिसम्बर 2021 को रा. उ. मा. वि. मलिकपुर में कक्षा 9 एवं 10 की छात्राओं को निशुल्क साइकिले वितरित की गई।
साइकिलें पाकर छात्राओं के चेहरे पर छाई खुशी की लहर। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य रामनारायण चौधरी,सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण नैन,पूर्व सरपंच सूरज करण चौधरी, वार्ड पंच रामकुवार ,
शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष किशन धाबाई,बनालाल,रामजीलाल,प्रह्लाद राय ,हेमराज,चिरंजीलाल,
राजेश,सुनिल, पीटीआई जितेंद्र नायक आदि उपस्थिति रहे। हनुमान सैनी ने जानकारी दी।