Chief Editor
- पौधरोपण अभियान की शुरुआत
-500 छायादार व फलदार पौधे लगाए जाएंगे
पीपलू-
उपखंड क्षेत्र के बनवाड़ा पंचायत में भामाशाह एवं समाजसेवी प्रहलाद नारायण बैरवा द्वारा 500 पौधे लगाए जाएंगे। जिसकी शुरुआत रविवार को बनवाड़ा से हाजीपुरा मार्ग पर स्थित चारागाह में जल संसाधान विभाग राजस्थान सरकार के सचिव आईएएस कैलाश बैरवा, उपखंड अधिकारी रवि वर्मा द्वारा नीम, पीपल, हवन, शीशम, जामुन, सैजन, पपीता, गुलहर, अर्जुन, लेसवा, ईमली, रूद्राक्ष, अमलतास, बैर, सफेदा, अमरूद आदि के पौधे लगाते हुए की गई। इस दौरान जल संसाधान विभाग के सचिव आईएएस कैलाश बैरवा ने कहा कि हम केवल पौधे लगाएं ही नहीं बल्कि उसे बचाने की भी हमारी तैयारी होनी चाहिए। अधिक से अधिक पौधरोपण करके ही जीव सृष्टि को संरक्षित किया जा सकता हैं। पीपलू उपखंड अधिकारी रवि वर्मा ने कहा कि समाजसेवी प्रहलादनारायण बैरवा का यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है। इससे न केवल पर्यावरण को फायदा होगा, बल्कि औरों को भी पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी को पौधे लगाने के साथ-साथ पेड़ बनने तक उनका संरक्षण भी करना चाहिए। प्रहलादनारायण बैरवा ने बताया कि उनके द्वारा कुल 500 औषधी, छायादार एवं फलदार पौधे लगाएं जाएंगे। जिसमें दो दर्जन से अधिक प्रजातियों के पौधे शामिल होंगे। इनकी सुरक्षा को लेकर गार्ड की तैनाती की जाएगी। इस दौरान बनवाड़ा सरपंच गिर्राज प्रजापत, शिवजीराम यादव, रामजीलाल यादव, जेपी टेलर राणोली, एडवोकेट भरत यादव, ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह राजावत नाथू तिवाङी राजेश सेन रतन कुमावत आदि मौजूद रहे।