ज्वार की फसल खाने से 4 भैंसों की हुई मौत।
मालपुरा –
मालपुरा उपखण्ड क्षेत्र के गनवर गांव में सूखे खेत पर ज्वार की फसल खाने से किसान भागचंद माली पुत्र कल्याण माली की गुरुवार को चार भैसो की हुई मौत। तथा एक भैंस का जारी है उपचार। किसान कल्याण माली ने बताया की सुबह भैंसे चरने के लिए निकली और चारा खाने के बाद में वह पानी के गढ्ढो व सड़क पर मृत अवस्था में दिखाई दी। एक साथ चार भैसो की मौत से किसान हुआ बेसूध।
गौरतलब है की इस बार बारिश कम होने के कारण ज्वार की फसल को खाने से पशुओं की मौत हो रही है। सूखी भूमि में बाजरा और ज्वार की फसल हाइड्रोजन सायनाइड यानी जहर बन जाती है।