Breaking News

रक्तदान किसी को जीवन देने से कुछ कम नहीं- डॉ अंकित जैन

रक्तदान किसी को जीवनदान देने से कुछ कम नहीं – डॉ अंकित जैन

मालपुरा-
मालपुरा उपखण्ड में रेड डोनर क्लब टोंक के तत्वावधान में रेड डोनर क्लब मालपुरा के सहयोग से इंदिरा कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ डॉ जीतराम मीणा,एडवोकेट राजकुमार जैन,जिला आयोजना समिति सदस्य टोंक डॉ अंकित जैन, भारतीय जनता पार्टी मालपुरा शहर मण्डल अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जैन ने फीता काटकर किया।रक्तदान को लेकर शहरवासियों में उत्साह देखा गया।
युवाओं के साथ – साथ महिलाओं ने भी रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर के शुभारंभ से लेकर शाम 4 बजे तक 101 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
रेड डोनर्स क्लब मालपुरा के सदस्यों ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला आयोजना समिति सदस्य टोंक व नगर पालिका पार्षद मालपुरा डॉ अंकित जैन ने शहरवासियों को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर डॉ अंकित जैन ने रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई ओर चीज नहीं। रक्तदान कर के पता नहीं हम कितने लोंगो के जीवन की रक्षा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से करते हैं। रक्तदान करने से शरीर मे रक्त की कोई कमी नही आती।बल्कि नए रक्त का निर्माण शरीर मे होता रहता है। रक्तदान जीवन दान देने से कुछ कम नहीं।
इस दौरान रेड डोनर्स क्लब मालपुरा के सदस्य मनीष पारीक, विजय सैनी ,मोहित शेट्टी, राहुल शर्मा, राज कमल सैनी, अपार जैन, सक्षम जैन ,जय सैनी, हंसराज सैनी, महावीर सैनी ,धीरज सिंह चौहान ,दिनेश सैनी ,धर्मराज सैनी, एवम् रेड डोनर्स क्लब टोंक के नवल साहु , बादल साहु, मनीष नामा रहे उपस्थित।

Check Also

आस्था पर आघात : झालरा तालाब में छोड़ा गंदा पानी, पालिका की कार्यशैली पर उठे सवाल

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor आस्था पर आघात : झालरा तालाब में छोड़ा …