Breaking News

निर्जला एकादशी पर नायक सभा ने किया पौधरोपण।

अखिल भारतीय नायक सभा चुरू इकाई ने किया पौधारोपण।

चुरू-

अखिल भारतीय नायक सभा के पौधारोपण अभियान के तहत राजस्थान में चूरु जिले से आज निर्जला एकादशी पर शुरुआत की गई ।

अखिल भारतीय नायक सभा ने पूरे देश में पौधारोपण अभियान चला रखा है ।इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए राजस्थान में भी चूरू जिले से शुरुआत की गई। अखिल भारतीय नायक सभा ज़िला उपाध्यक्ष रामचन्द्र नायक ने साजनसर गांव में युवा साथियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया।

नायक ने बताया कि मानव अपनी जरूरतों के हिसाब से दिन प्रतिदिन पेड़ों को काट रहा है और इसका असर पर्यावरण पर दिखाई दे रहा है अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाली पीढ़ियों को ऑक्सीजन मिलना दुश्वार हो जाएगा।

अखिल भारतीय नायक सभा के द्वारा जो शुरुआत की गई है पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ उसी कड़ी में आज युवा साथियों ने काफी जगह पर पेड़ पौधे लगाए और उनके पौधों की देखभाल करने के लिए भी जिम्मेवारी खुद ली है।

उन्होंने कहा कि अवसर मिला हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए कुछ कर गुजरने का, नायक ने कहा कि हमें हर इस अवसर पर पेड़ पौधे लगाने चाहिए जिसे हम यादगार बनाना चाहते हैं।

इस मौके पर सरपंच राकेश नायक , बाबूलाल नायक, सहीराम नायक, ओमप्रकाश नायक, गोपाल नायक, राकेश नायक, विष्णु नायक, बजरग लाल नायक, साजनसर बीदासर चूरू के अनेक युवा मौजूद रहे।

रामचन्द्र नायक चुरू ने दी जानकारी।

Check Also

सड़क बनी डम्पिंग यार्ड… पालिका प्रशासन बना बैठा धृतराष्ट्र…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor सड़क बनी डम्पिंग यार्ड… पालिका प्रशासन बना …