Breaking News

मजिस्ट्रेट ने टीकाकरण करवाकर की आमजन से अपील

  • मालपुरा (टोंक) – आज मालपुरा मजिस्ट्रेट  सुनीता जिंदोलिया ने अपने भाई सतपाल जिंदोलिया के साथ कोविड-19 टीकाकरण करवाया।

मजिस्ट्रेट सुनीता जिंदोलिया ने टीकाकरण करवाने के लिए मालपुरा की जनता व युवा वर्ग से अपील की,सभी लोग अपनी बारी आने पर टीकाकरण जरूर करवाये और दूसरे लोंगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।

कोरोना की जंग हम सब मिलकर ही जीत पाएंगे। सभी लोग मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करें औऱ साथ ही दो गज दूरी भी बनाए रखे। सरकारी गाइड लाइन का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। कोरोना से घबराए नहीं, कोरोना का मुकाबला करें। इस दौरान डॉ नासिर भी रहे उपस्थित 

 

Check Also

आस्था पर आघात : झालरा तालाब में छोड़ा गंदा पानी, पालिका की कार्यशैली पर उठे सवाल

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor आस्था पर आघात : झालरा तालाब में छोड़ा …