*माहवारी स्वच्छता सप्ताह कार्यक्रम के तहत किया पोस्टर विमोचन*
*@लावा*
*आज दिनांक 30 मई 2021 को*
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वंयशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र टोंक के जिला युवा अधिकारी श्री हितेश कुमार के मार्गदर्शन में माहवारी स्वच्छता सप्ताह कार्यक्रम (28 मई से 3 जून) के तहत माहवारी प्रबंधन को लेकर लावा में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मनीष बैरवा के नेतृत्व में चित्रकला व नारे लेखन केे बाद जागरूकता पोस्टर का हुआ विमोचन।
इस दौरान नेहरू युवती मंडल लावा अध्यक्ष राजकुमारी जैनीवाल ने विश्व मासिक सुरक्षा सप्ताह पर महिलाओं एवं युवतियों को जागरूक करने के लिए एक से बढ़कर एक पोस्टर, स्लोगन आदि बनाकर प्रदर्शित करवाया। पोस्टर में बड़े ही भावनात्मक बातों को दर्शाया गया। राजकुमारी ने कहा कि समाज में महिलाओं एवं युवतियों को मासिक धर्म सुरक्षा एवं स्वच्छता को लेकर कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है,इसलिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जागरूकता फैलाना बहुत जरूरी है, साथ ही कहा कि अपने देश की ही नहीं बल्कि विश्व भर की महिलाओं और युवतियों को मासिक धर्म के कारण कई परेशानियों सहित आने वाली चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए इसके बारे में जागरूकता प्रसारित करना व इस समस्या के बारे में अपने समाज के दृष्टिकोण में बदलाव होना जरूरी है, उन्होंने मासिक धर्म प्रबंधन की जानकारी देते हुए बताया कि *माहवारी है तो हम है, माहवारी कोई भार नहीं है, यह प्रकृति का उपहार है,मासिक धर्म है कुदरत का खेल-इसे न समझो कोई झमेल।
साथ ही राजकुमारी ने कहा कि मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन किशोरियों और महिलाओं के बेहतर और मजबूत विकास के लिए एक ट्रिगर है,इसके लिए आवश्यकता है कि सभी राज्य,जिला और स्थानीय प्राधिकरण सहित विद्यालय समुदाय और परिवार का वातावरण ऐसा बनाया जाए जहां मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन को स्वीकार और सामान्य माना जा सके, तभी महिलाओं व युवतियों को इस परेशानी से समाज के दृष्टिकोण से निजात मिल सकता है। इस दौरान नेहरू युवती मंडल लावा से सीमा बैरवा, सोना बैरवा, मोनिका, रेखा, पायल, शिवानी, आशा आदि सदस्य उपस्थित रहे |