Chief Editor
अवैध कोयला भट्टियों का आतंकः सालभर से धुआं बना जहर, हजारों हरे पेड़ों की बलि ?
पंवालिया (टोडारायसिंह)। एलएनटी रोड स्थित पंवालिया क्षेत्र में चारागाह भूमि में अवैध कोयला भट्टियों का नेटवर्क लगातार फैलता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार करीब सालभर से 15-20 अवैध कोयला भट्टियां चारागाह क्षेत्र में सक्रिय हैं, जहां प्रतिदिन बड़ी मात्रा में लकड़ियां झोंककर कोयला तैयार किया जा रहा है। इस अवैध धंधे की आड़ में अब तक हजारों हरे पेड़-पौधे काटे जाने की संभावना है।
कोयले की कालाबाजारी से क्षेत्र का पारिस्थितिक संतुलन खतरे में पड़ने की भी आशंका है। भट्टियों से उठता घना काला धुआं आसपास के खेतों और चरागाह भूमि में फैलकर पर्यावरण को बुरी तरह प्रदूषित कर रहा है। पशुओं और जंगली जीवों के लिए भी यह धुआं घातक साबित हो रहा है। पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि चरागाह भूमि के बीच ही अवैध कोयला निर्माण और कालाबाज़ारी का खेल खुलेआम चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से अवैध कारोबारियों के हौसले और अधिक बुलंद होते जा रहे हैं।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News