Breaking News

पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला प्रबंधन समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला प्रबंधन समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मालपुरा (टोंक)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कलमण्डा की शाला विकास एवं प्रबंधन समिति ने मालपुरा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय के पास बन रही नाली व पुलिया निर्माण की दिशा पर गंभीर आपत्ति जताई है। समिति ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कलमण्डा से घासीपुरा टी-पॉइंट पर निर्माणाधीन पुलिया का रुख विद्यालय की चारदिवारी की ओर कर दिया गया है, जबकि ठेकेदार को इससे होने वाले नुकसान के बारे में पहले ही अवगत कराया जा चुका है। समिति ने कहा कि बरसात में पुलिया के पास पानी का बहाव और दबाव पहले से ही अधिक रहता है। ऐसे में पानी की निकासी विद्यालय की चारदिवारी की ओर होने से दीवार के टूटने और पानी के स्कूल परिसर में घुसने का खतरा हर वर्ष बना रहता है। नाली पर बनाए जा रहे घुमाव के कारण नाली पानी के भारी दबाव को झेल पाने में सक्षम नहीं होगी, जिससे विद्यालय परिसर में जलभराव की समस्या और बढ़ने की आशंका है। इससे नाली निर्माण का उद्देश्य भी अधूरा रह जाने की संभावना जताई गई है। समिति ने एसडीएम से निर्माण कार्य की समीक्षा करवाने तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग को उचित मार्गदर्शन देने की मांग की है, ताकि विद्यालय भवन को संभावित नुकसान से बचाया जा सके।

Check Also

15 साल बाद भी न्याय अधर में—मालपुरा के ढहे शौचालयों की जांच फाइल लापता, जिम्मेदार आज तक बेनकाब ?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor 15 साल बाद भी न्याय अधर में—मालपुरा के …