Chief Editor
अखिल भारतीय नायक महासभा की अहम बैठक सम्पन्न
समस्याओं के समाधान के लिए संगठित होना जरूरी: गोविन्द सिंह परमार
जयपुर। अखिल भारतीय नायक महासभा द्वारा समाज के सर्वांगीण विकास को केंद्र में रखते हुए रविवार 16 नवम्बर को प्रातः 10:30 बजे जिनेंद्रा इन होटल, पोलो विक्ट्री सिनेमा हॉल के पास, जयपुर में अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक समाज की वर्तमान चुनौतियों और भविष्य की दिशा तय करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रही, जिसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में पदाधिकारी, सदस्य और समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय नायक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह परमार (पूर्व जिला प्रमुख, कोटा) ने की।
अपने उद्बोधन में परमार ने कहा कि “नायक समाज एक प्राचीन, परिश्रमी और संघर्षशील समाज रहा है। हमारी सामूहिक शक्ति और एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी पहचान है। आज आवश्यकता है कि हम शिक्षा, नेतृत्व और सामाजिक जागरूकता को अपना मुख्य आधार बनाएं। आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हम सबको मिलकर एक संगठित और प्रभावी ढांचा तैयार करना होगा। समाज को एसटी दर्जे से जुड़ी समस्याओं, शिक्षा के अभाव और रोजगार अवसरों की कमी जैसी चुनौतियों का मिलकर समाधान करना होगा। महासभा समाज के हर वर्ग की आवाज को सरकार तक मजबूती से पहुंचाने का काम निरंतर करती रहेगी।”
परमार ने युवाओं से आगे आकर नेतृत्व संभालने, शिक्षा पर अधिक ध्यान देने तथा सामाजिक एकता को सुदृढ़ करने की अपील करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में समाज को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए योजनाबद्ध और सामूहिक प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं।
महासभा के अनुसार बैठक में समाज से जुड़े अनेक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रमुख विषयों में युवाओं की शैक्षणिक उन्नति, एसटी दर्जे से संबंधित लंबित मामलों का समाधान, राजनीतिक सशक्तिकरण, नेतृत्व निर्माण और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन जैसे बिंदु शामिल रहे।
समाज के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा को मजबूत आधार बनाने, युवाओं के लिए अधिक अवसर सृजित करने तथा समाज में एकजुटता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के लिए समितियों के गठन का निर्णय भी लिया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुंदर लाल घावरी, ओमजी नायक बीकानेर, भँवरलाल नायक देवली (पूर्व प्रदेशाध्यक्ष), सुशील नायक गंगानगर, लालचंद नायक, जगदीश नायक, कंचन नायक गंगानगर, हरिशंकर नायक बूंदी, मोहनलाल नायक जोधपुर, रामस्वरूप नायक अजमेर, ओम भाटी नायक जयपुर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News