Chief Editor
गजेन्द्र बोहरा ने अम्बेडकर विचार मंच मालपुरा के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
मालपुरा (टोंक)। अम्बेडकर विचार मंच मालपुरा के अध्यक्ष गजेन्द्र बोहरा ने अपने तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर कल रविवार 12 अक्टूबर को अध्यक्ष पद से इस्तीफा सौंप दिया।

यह त्यागपत्र डाक बंगला व्यास सर्किल मालपुरा में आयोजित बैठक के दौरान मंच के सदस्यों की उपस्थिति में सौंपा गया। बैठक का आयोजन रविवार को किया गया, जिसमें संगठन के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उमाशंकर ठागरिया, नोरतमल वर्मा, हनुमान बैरवा, कैलाश गोरखीवाल, रविराय परसोया, राजेश टाटावत, अमित वर्मा, नरेन्द्र फुलवारिया, समस्त बैरवा, छीतर बैरवा, यश बैरवा, रामनारायण रैगर और चिरंजीलाल वर्मा सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 26 अक्टूबर को अम्बेडकर भवन मालपुरा में एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा तथा कार्यकारिणी एवं विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया जाएगा।
संगठन के सदस्यों ने गजेन्द्र बोहरा के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके नेतृत्व में मंच द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों और जागरूकता अभियानों की प्रशंसा की।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News