Chief Editor
नवरात्रि पर मिला पदोन्नति का तोहफा, हरिनारायण मीना बने उप प्राचार्य
मालपुरा (टोंक)। कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निदेशक सीताराम जाट द्वारा जारी पदोन्नति आदेश के अनुसार मालपुरा उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगरी कला में कार्यरत व्याख्याता हरि नारायण मीना एवं चंद्रशेखर पारीक को उप प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति का तोहफा मिला।
बुधवार को हरिनारायण मीना ने विद्यालय में उप प्राचार्य (वाइस प्रिंसिपल) पद पर कार्यभार संभाला। इस अवसर पर शाला परिवार व ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत कर सम्मान किया। मीना ने पदभार ग्रहण करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया और विद्यालय के समग्र विकास के लिए मिलजुलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News