Breaking News

श्रद्धालुओं की भीड़ के दबाव से ढहा रेलिंग का हिस्सा, डिग्गी मेले की व्यवस्थाओं पर सवाल ?

श्रद्धालुओं की भीड़ के दबाव से ढहा रेलिंग का हिस्सा, डिग्गी मेले की व्यवस्थाओं पर सवाल ?

डिग्गी (टोंक)। प्रसिद्ध डिग्गी कल्याणजी लक्खी मेले में शनिवार तड़के हादसा होते-होते टल गया। सुबह करीब 5:20 बजे मंदिर के गर्भगृह की ओर बढ़ रही भीड़ के दबाव से दर्शन के लिए लगाई गई नियंत्रण रेलिंग का एक हिस्सा अचानक धड़ाम से गिर गया। रेलिंग के पास बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि गिरने से पहले रेलिंग झुक गई, जिससे लोग सतर्क हो गए और भगदड़ जैसी स्थिति बनने से बच गई। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन यह हादसा मेले की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े करता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ का दबाव जैसे-जैसे बढ़ा, रेलिंग झुकती गई और अचानक एक ओर से गिर पड़ी। रेलिंग गिरने की घटना ने मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है। लाखों श्रद्धालु प्रतिवर्ष लक्खी मेले में पहुंचते हैं, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था और स्थायित्व की जिम्मेदारी किसी एक विभाग की नहीं, बल्कि समन्वित रूप से सबकी होती है। हादसा टल गया, लेकिन चेतावनी दे गया।

Check Also

केकड़ी रोड पर अवैध बजरी स्टॉक का जाल, खुलेआम चल रहा कारोबार ?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor केकड़ी रोड पर अवैध बजरी स्टॉक का जाल, …