Breaking News

नवनियुक्त जार ब्लॉक अध्यक्ष महेश शर्मा के सम्मान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

नवनियुक्त जार ब्लॉक अध्यक्ष महेश शर्मा के सम्मान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

मालपुरा, टोंक। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के नव नियुक्त मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा के सम्मान में सोमवार को जयपुर रोड फलौदी बालाजी स्थित कोमल पैराडाइज में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसने मालपुरा पत्रकारिता जगत को एक नई ऊर्जा और गौरव से भर दिया। कार्यक्रम में मालपुरा, टोरडी, पचेवर, डिग्गी, लाम्बा हरिसिंह, रामपुरा, और आसपास के क्षेत्रों से आए पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए।
इस सम्मान समारोह में पत्रकारों ने इसे न केवल वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा के व्यक्तिगत सम्मान के रूप में देखा, बल्कि इसे पूरे पत्रकार समुदाय के लिए गर्व और एकता का प्रतीक माना। कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे सीपी नायक ने अपने प्रभावी शब्दों और ओजस्वी शैली से समां बांध दिया। उन्होंने ना केवल कार्यक्रम को धार दी, बल्कि पत्रकारिता के सामाजिक सरोकारों को भी अपने शब्दों में रेखांकित किया।
पत्रकार गोपाल नायक ने अपने विचार रखते हुए कहा, “महेश शर्मा जी जैसे वरिष्ठ पत्रकार का अध्यक्ष बनना सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि पत्रकारिता के मूल्यों को पुनर्स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।” उन्होंने पत्रकारों को संगठित होकर निष्पक्षता और जनहित के लिए काम करने की प्रेरणा दी।
मालपुरा फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि आज का दिन केवल पत्रकारिता के लिए नहीं, बल्कि मालपुरा क्षेत्र के लिए भी ऐतिहासिक है। उन्होंने पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की बात कही। वहीं टेंट एसोसिएशन के सदस्य सुनील जैन ने भी इस अवसर पर विचार रखते हुए कहा कि पत्रकारों को हर वर्ग से समर्थन मिलना चाहिए, क्योंकि वे समाज का आइना होते हैं।
वरिष्ठ पत्रकार राकेश व्यास ने इस अवसर पर कहा कि महेश शर्मा जैसे निडर और सुलझे हुए पत्रकार का नेतृत्व मिलने से निश्चित ही पत्रकारों की आवाज़ और अधिकारों को नई मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि मालपुरा में अब निष्पक्ष, निर्भीक और जनपक्षीय पत्रकारिता को नई दिशा मिलेगी।
कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि इसमें केवल पत्रकार ही नहीं, बल्कि विभिन्न सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने भी भाग लिया और पत्रकार महेश शर्मा का साफा, माला और प्रतीक चिन्हों से सम्मान किया। कार्यक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया कि आज भी पत्रकारिता का सामाजिक सम्मान जीवित है और समाज पत्रकारों की भूमिका को समझता है।
मालपुरा डिजिटल न्यूज पोर्टल एसोसिएशन की ओर से भी महेश शर्मा का स्वागत किया गया और उनके नेतृत्व में काम करने का संकल्प लिया गया। एसोसिएशन के सदस्यों ने संगठन को एकजुट रखने और पोर्टल पत्रकारिता को नई पहचान दिलाने की बात कही।
इस भव्य आयोजन के अंतिम चरण में, नव नियुक्त अध्यक्ष महेश शर्मा ने सभी पत्रकार साथियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं पद नहीं, जिम्मेदारी मानकर इसे निभाऊंगा। पत्रकारिता का मूल धर्म निष्पक्षता है, और मैं सबको साथ लेकर चलने का वादा करता हूं।”
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत किया जाएगा, ताकि हर पत्रकार की आवाज़ को मंच और सुरक्षा दोनों मिल सके। महेश शर्मा जी के इस भावनात्मक लेकिन दृढ़ संकल्प वाले वक्तव्य पर पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस सम्मान समारोह ने मालपुरा में पत्रकारिता को एक नई दिशा दी है। यह आयोजन सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पत्रकार समाज की एकजुटता, जागरूकता और जन सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण बन गया है। इस दौरान पत्रकार रामप्रसाद शर्मा, शशि गोयर, आसिफ नागौरी, किशन पौषवाल, शंकर चौधरी, कमलेश प्रजापत सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

Check Also

मालपुरा शहर का बाजार फिर बना दरिया, प्रशासन की लापरवाही से बढ़ी जनता की परेशानी

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor मालपुरा शहर का बाजार फिर बना दरिया, प्रशासन …