
Chief Editor
विप्र समाज बन्धुओं ने अभियान का किया समर्थन, ली झूठन न छोड़ने की शपथ
मालपुरा (टोंक)। भारत विकास मालपुरा द्वारा चलाये गए भोजन संरक्षण एवं सम्मान अभियान के अंतर्गत आज सोमवार को विप्र समाज के बन्धुओं ने अभियान का समर्थन करते हुए झूठन न छोड़ने की शपथ ली। साथ ही 1100 विप्र समाज के बन्धुओं को शपथ दिलवाने की बात कहते हुए कहा कि परिषद द्वारा चलाया गया उक्त अभियान वर्तमान समय में बहुत उपयोगी हैं। आज यदि हमने खाने की बर्बादी को नहीं रोका तो वह दिन दूर नहीं कि इस दुनिया को अन्न की कमी का सामना करना पड़ेगा।
विप्र समाज से आये हुए नरेंद्र शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, दशरथ शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, शिवराज शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा, रामवतार शर्मा का परिषद की ओर से दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। भोजन संरक्षण अभियान के संयोजक मण्डल शशिकान्त पाठक, अरविन्द टेलर, दिनेश विजय ने अभियान की जानकारी दी। इस अवसर पर परिषद के जिला समन्वयक राजकुमार जैन, अध्यक्ष ज्ञानचन्द जैन, सचिव रामजीलाल बैरवा, वित्त सचिव सुनील परतानी, महावीर प्रसाद जैन, सुभाष सोनी, अमित विजय, अशोक साहू, नन्दकिशोर लक्षकार, वीरेंद्र शर्मा, रामचरण विजय, ओमप्रकाश जैन, मदन तिवाड़ी, गणेश शर्मा, रामअवतार पारीक उपस्तिथ रहें। प्रवक्ता दिनेश विजय ने बताया कि परिषद सभी सामाजिक संगठनों से अभियान से जुड़ने के लिए निवेदन करेगी।