Breaking News

श्री श्री 108 श्री मोती गिरी जी महाराज ने श्री ज्योति गिरी को उत्तराधिकारी किया घोषित

श्री श्री 108 श्री मोती गिरी जी महाराज ने श्री ज्योति गिरी को उत्तराधिकारी किया घोषित

मालपुरा। कल 29 मार्च शनिवार को श्री श्री 108 श्री मोती गिरि जी महाराज श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर आश्रम, गुदडजी महाराम का सिद्ध धूणा पंच कुण्ड मोहन गिरी पर्वत टोरडी सागर मालपुरा में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त भक्तो एवं सन्तो ने सर्वसम्मति से श्री श्री 108 श्री मोती गिरी जी महाराज का उत्तराधिकारी श्री श्री 108 श्री ज्योति गिरी को घोषित किया। श्री ज्योति गिरी जी को गुरुदेव श्री श्री 108 श्री मोती गिरी जी महाराज ने श्रीफल भेंट कर उत्तराधिकारी स्वीकार किया। इसी उपलक्ष में आगामी दिनांक 12 अप्रैल 2025 पूर्णिमा शनिवार को विशाल भण्डारा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें संत परम्परा के अनुसार अन्य रस्मे पूरी की जायेगी। भंडारे में लगभग 20 हजार भक्तो हेतु पंगत प्रसादी का आयोजन किया जायेगा।

Check Also

राज्यपाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों से किया संवाद, विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा कर दिए निर्देश

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राज्यपाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों से किया संवाद, …