हम भारतीयों के रक्त की हर एक बूंद देश सेवा में काम आए : राधा चौधरी
स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह एवं चतुर्थ रक्तदान शिविर संपन्न
मालपुरा (टोंक)। सेवा भारती समिति मालपुरा एवं रोटरी क्लब मालपुरा सिटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 12 जनवरी को महेश सेवा सदन मालपुरा में स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह एवं चतुर्थ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी की धर्मपत्नी राधा देवी चौधरी निदेशक ब्लिस कॉलेज उपस्थित रहीं। चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर भारतमाता व विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह की अध्यक्षता महावीर प्रसाद सुराशाही ने की। वही विशिष्ट अतिथि अविकानगर संस्थान के निदेशक डाॅ अरुण कुमार तोमर, रामदेव महिया तथा कार्तिकेय शर्मा सदस्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत रहे। उपस्थित रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए राधा चौधरी ने कहा कि रक्तदान से बढकर कोई दान नही है। हम भारतीयों के रक्त की हर एक बूंद देश की सेवा में काम आनी चाहिए। समारोह में श्री रामनारायण गौशाला समिति को तहसील स्तरीय सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित करते हुए सम्मान व 2100 रुपये नकद राशि प्रदान की गई। रक्तदान शिविर में रेखा देवी मेमोरियल संस्थान,श्री राम नारायण गौशाला,बजाज फाइनेंस काॅल सेंटर सावरकर सर्कल,सिंधी युवा परिषद्, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,फौजी फैक्ट्री डिफेंस एकेडमी, राजस्थान चाय आदि संस्थानों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। मालपुरा शहर के नागरिकों के साथ ग्रामीण क्षेत्र का भी योगदान रहा। रक्तदान शिविर में संतोकबा दुर्लभ जी हाॅस्पिटल, राजकीय सआदत हाॅस्पिटल व वंदे ब्लडबैंक द्वारा कुल 181 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। समारोह का संचालन सेवा भारती समिति प्रांत समिति सदस्य वैद्य रमेश चंद्र शर्मा द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ राकेश जैन अध्यक्ष रोटरी क्लब मालपुरा सिटी व स्वागत गीत एवं विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में प्रेरक गीत गायन बालिका आदर्श विद्या मंदिर आदर्श नगर मालपुरा की बालिकाओं द्वारा वरिष्ठ अध्यापक शिवराज शर्मा के निर्देशन में किया गया। उक्त जानकारी आयोजन समिति के मुख्य संयोजक सुरेन्द्र कुमार नामा एवं डाॅ अंकित जैन द्वारा दी गई।