जिला मेरिट में आने पर छात्र पंकज सैनी को मिला टेबलेट
मालपुरा (टोंक)। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों का टेबलेट वितरण किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को डिजिटल दुनिया से जोडने तथा उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए तैयार करने की मंशा से आठवीं, दसवीं एवं 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को वरीयता के आधार पर टेबलेट दे रही है। वहीं प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत सत्र 2023-24 कक्षा 10 में जिला मेरिट में आने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगरी कला के छात्र पंकज सैनी को पीसी टेबलेट दिया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर पारीक और व्याख्याता हरिनारायण मीणा ने छात्र का हौंसला वर्धन कर शुभकामनाएं दी।