Breaking News

पशु स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

पशु स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

मालपुरा (टोंक)। केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर ने रविवार को मालपुरा तहसील के बालापुरा गांव के भेड़पालको के साथ पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे संस्थान मे पधारे मुख्य अथिति डॉ संजय कुमार चेयरमैन कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल नई दिल्ली, संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर, डॉ रणधीर सिंह भट्ट पशु पोषण विभाग अध्यक्ष सक्रिय भागीदारी निभाई। निदेशक द्वारा मुख्य अथिति को मालपुरा के विभिन्न चयनित गांवो मे पशुधन उत्पादन मे किये प्रयास के बारे में विस्तार से बताया तथा मुख्य अथिति ने भी किसानो को संस्थान के साथ जुड़कर पशुधन उत्पादन बढ़ाने का निवेदन किया। इस तरह के आयोजन को पशुपालक एवं संस्थान के लिए उपयोगी बताते भविष्य के हिसाब से पशुपालन को दिशा देने का निवेदन किया। जिससे हम लोगो को देश के लोगो को अधिक से अधिक पशुपालन से जोड़कर आर्थिक स्तर ऊपर कर सके। इस अवसर पर अथिति द्वारा किसान को स्वास्थ्य किट, मिनरल्स मिक्सचर ईट का वितरण करते हुई उनके पशुओ का उपचार किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी तकनीकी स्थानांतरण विभाग डॉ लीला राम गुर्जर द्वारा किया गया, बालापुरा पशु स्वास्थ्य मे किसानो के 700 से ज्यादा पशुओ का उपचार करते हुई जरुरी आवश्यक सुझाव दिये गये। पशु मे मद समकलन एवं कृत्रिम गर्भाधान पर भी किसान को जागरूकता के साथ उनके पशुओ मे तकनीकी का प्रदर्शन किया। पशु स्वास्थ्य शिविर मे अविकानगर के वैज्ञानिक डॉ चंद्र प्रकाश स्वर्णकार, डॉ सत्यवीर सिंह, डॉ चन्दन गुप्ता, डॉ अजित सिंह महला, डॉ रंगलाल मीना, रणजीत गोदारा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी इंद्र भूषण कुमार, मुख्य वित्त अधिकारी राजकुमार आदि उपस्थित रहे।

Check Also

पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला प्रबंधन समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला …