स्काउट गाइड मिनी जम्बूरेट का आयोजन 9 जनवरी से मालपुरा में
मालपुरा (टोंक)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय टोंक के तत्वावधान में स्काउट गाइड मिनी जम्बूरेट 9 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा के खेल प्रांगण में आयोजित की जा रही है। रघुवीरसिंह लीडर ट्रेनर राजस्थान भारत स्काउट गाइड संघ जिला मुख्यालय टोंक ने बताया कि इस जम्बूरेट में समस्त जिले से लगभग 500 स्काउट और 300 गाइड भाग लेंगे। जिसकी तैयारी को यथावत अंजाम दिया जा रहा है। गजेन्द्र सिंह सचिव राजस्थान भारत स्काउट गाइड संघ मालपुरा ने बताया कि इस जम्बूरेट की तैयारियाँ राउमावि मालपुरा के खेल मैदान में चल रही है। जिसके अंतर्गत स्काउट व गाइड के रहने के लिए आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, खेलकूद प्रांगण और मंच की व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जम्बूरेट को व्यवस्थित संचालित करने के लिए आज एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निजी विद्यालय के मधूसूदन पारीक, रमाकान्त पाठक, प्रकाश चन्द पाटनी, सलीम नकवी, श्यामसुन्दर शर्मा, अम्बालाल चौधरी, उमेश चन्द शर्मा का सानिध्य इस जम्बूरेट को सफल बनाने के लिए लगातार प्राप्त हो रहा है। समाज सेवी शेरसिंह राजावत, कैलाश सोनी, डा. अंकित जैन आदि से कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अपने-अपने सुझाव प्रदान किये। व्यवस्थाओं में विभिन्न राजकीय कर्मचारी / अध्यापकगण अपनी सेवाएँ दिनांक 25 दिसम्बर 2024 से लगातार दे रहे है।