रावणा राजपूत समाज का द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह कल
मालपुरा (टोंक)। रावणा राजपूत समाज का द्वितीय सामान समारोह रविवार 5 जनवरी को सुबह 10:00 बजे पीनणी रोड शहीद स्मारक के पास हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह स्थल पर आयोजित होगा। रावणा राजपूत समाज विकास समिति मीडिया प्रभारी महावीर सिंह कांटोली ने बताया कि समिति अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ डिग्गी की अध्यक्षता में ली गई समिति मीटिंग के तहत रावण राजपूत समाज विकास समिति मालपुरा के तत्वावधान में यह समारोह हो आयोजित रहा है। प्रतिभा सम्मान समारोह में पूरे मालपुरा और टोडारायसिंह तहसील के रावणा राजपूत समाज के कक्षा 5 और 8 में A ग्रेड, कक्षा 10,12, स्नातक, अधि स्नातक और डिग्री डिप्लोमा में 60% या अधिक से उत्तीर्ण मेधावी छात्र छात्रों, नवनियुक्त चयनित राजकीय कार्मिकों, सेवानिवृत्ति कार्मिकों, खेल जगत के राज्य स्तरीय खिलाड़ियों, प्रशासनिक सेवा में चयनित होने वाले समाज बंधुओ को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान कैबिनेट जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी शिरकत करेंगे। वहीं समारोह की अध्यक्षता रावण राजपूत समाज के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भामाशाह समाजसेवी व पूर्व कृषि उपज मण्डी समिति मालपुरा चेयरमैन रणजीत सिंह गेदिया, महिपाल सिंह चौहान डिग्गी, जयसिंह राठौड़ पूर्व डीपीओ मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में 150 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।