Breaking News

जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ

जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ

मालपुरा (टोंक)। सेवा भारती समिति मालपुरा एवं रोटरी क्लब मालपुरा सिटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 12 जनवरी 2025 को महेश सेवा सदन मालपुरा में प्रातः 10 से 3 बजे तक आयोजनीय स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह एवं चतुर्थ रक्तदान शिविर में नागरिकों की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के निमित्त गुरूवार को आयोजन समिति द्वारा जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया। जनसंपर्क अभियान के प्रथम दिन आयोजन समिति द्वारा अमित चौधरी उपखंड अधिकारी मालपुरा, सोनिया मनीष सोनी नगरपालिका अध्यक्षा मालपुरा, डाॅ राकेश जैन सचिव रेखा देवी मेमोरियल संस्थान, द्वारका प्रसाद आगीवाल अध्यक्ष खुदरा विक्रेता संघ, बलवीर सिंह सोलंकी प्रोपराइटर बजाज फाइनेंस काल सेंटर सावरकर सर्कल, कन्हैयालाल शर्मा अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन, कैलाश पंचोली आदित्य पंचोली प्रोपराइटर राजस्थान चाय एवं डाॅ राजकुमार गुप्ता अध्यक्ष केमिस्ट एसोसिएशन मालपुरा को आमंत्रण पत्र व रक्तदाता पंजीयन सूची देकर समारोह व रक्तदान शिविर में अधिकाधिक सहभागिता का निवेदन किया गया। जनसंपर्क अभियान में आयोजन समिति की ओर से मधुसूदन पारीक, सुरेन्द्र कुमार नामा, वैद्य रमेश चंद्र शर्मा, डाॅ अंकित जैन, डाॅ राजकुमार गुप्ता एवं कन्हैयालाल शर्मा ने उक्त संपर्क अभियान में सहयोग प्रदान किया। यह जानकारी आयोजन समिति के प्रवक्ता भानुप्रताप नामा  एवं सुनील जैन द्वारा दी गई।

Check Also

खसरा विवाद की आड़ में टूटी सड़क, पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल ?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor खसरा विवाद की आड़ में टूटी सड़क, पालिका …