Breaking News

शहर में भू माफिया हावी, खाली पड़े भूखण्डों पर चल रहा है खरीद फरोख्त का खेल..?

शहर में भू माफिया हावी, खाली पड़े भूखण्डों पर चल रहा है खरीद फरोख्त का खेल..?

मालपुरा (टोंक)। शहर में इन दिनों भू माफियाओं का दबदबा बढ़ता जा रहा है। आए दिन भू माफिया खाली पड़ी जमीनों या भूखण्डों पर रात दिन अवैध कब्जा करने में लगे हुए हैं। इन भू माफियों को न तो कानून का डर है और ना ही प्रशासन का। स्थानीय नगर पालिका प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई नही किए जाने से भूमाफिया चांदी कूट रहे हैं। सूत्रों की माने तो स्थानीय पालिका प्रशासन की मिलीभगत और भूमाफियाओ की राजनीतिक पकड़ के चलते ही यह सारा खेल चल रहा है। चाहे वो अजमेर रोड हो या जयपुर रोड़, दूद रोड़, या फिर टोड़ा रोड़ और केकड़ी रोड़। जहां देखो वहां भूमाफिया कब्जा जमाए बैठे हैं। शहर के रेलवे स्टेशन रोड़ पर स्थित इंदिरा कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी विस्तार, जवाहर नगर विस्तार, आदर्श नगर विस्तार सभी जगह भू माफिया सक्रिय है। अब इसे पालिका की मिलीभगत कहे या और कुछ, यह तो विभागीय जांच के बाद ही पता चल पायेगा। इंदिरा कॉलोनी का एक ओर मामला आज सामने आया है। जहां भूखण्ड के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों ने दावा किया है। एक पक्ष ने पालिका से पट्टा बनवा रखा है तो दूसरे पक्ष का कहना है कि तत्कालीन पालिका प्रशासन से मिलीभगत कर के पट्टा बनाया गया है। जबकि इस भूखण्ड को मैंने बरसों पहले खरीदा था, जब से मेरा कब्जा है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में वार्ड नं 31 के पार्षद लोकेश बडोलीया ने यह आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी कि इन भ्रष्टाचारी और भूमाफियाओं पर स्थानीय पालिका प्रशासन सख्त कार्रवाई क्यों नहीं करता है। पालिका पार्षद का अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश करना और पालिका प्रशासन का भूमाफियाओं के विरुद्ध सख्त कदम नही उठाना पालिका की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।

Check Also

पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला प्रबंधन समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला …