-मरीज की मौत होने पर परिजनों ने किया हंगामा,
-अस्पताल में स्ट्रेचर पर मरीज के शव को रखकर किया प्रदर्शन
-चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप
-चिकित्सको ने मरीज के परिजनों पर बेवजह हंगामा करने की कही बात
-चिकित्सकों ने कहा- सीवियर हार्ट अटैक से हुई है मौत
मालपुरा (टोंक)। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालपुरा में एक मरीज की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए।
मालपुरा शहर के सादात मौहल्ला निवासी, अब्दुल कय्यूम को सीने में दर्द होने पर, बुधवार को मालपुरा के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान आधा घंटे बाद, मरीज की मौत हो गई.परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का, आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। मरीज के शव को अस्पताल के सामने, स्ट्रेचर पर रखकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिजनों का आरोप है कि पहले तो इमरजेंसी सेवा में कोई डॉक्टर नही मिला, जिससे आधे घण्टे तक मरीज तडपता रहा। आधे घण्टे के बाद आए डॉक्टर ने, मरीज की ईसीजी करवाने के लिए परिजनों को कहा। अस्पताल की ईसीजी मशीन खराब होने के कारण, परिजनों को बाहर से मरीज की ईसीजी करवानी पड़ी.परिजनो ने बताया कि डॉक्टर के ड्यूटी से चले जाने पर दूसरे डॉक्टर ने आकर हमें बताया कि, मरीज की मौत हो चुकी है। परिजनों का आरोप है कि, यदि समय रहते सही ढंग से उपचार किया होता, तो यह घटना घटित नहीं होती. वही, चिकित्सकों ने बताया कि मरीज को सीवियर हार्ट अटैक आया था। मरीज की ईसीजी रिपोर्ट देखने के बाद उचित उपचार भी किया गया. एवं परिजनों को सीवियर हार्ट अटैक के बारे में बताया गया। साथ ही मरीज को जयपुर ले जाने की सलाह भी दी। उपचार के दौरान उक्त मरीज की मौत हो गई, तो मृतक के परिजनों ने बेवजह हंगामा खड़ा कर दिया. हालांकि आपसी समझाइश के बाद परिजन शव लेकर अपने घर चले गए। इस दौरान अस्पताल परिसर में तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई।